झूठा आरोप लगाना भाजपा की फितरत, जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता : प्रणव झा

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर पोस्टर लगाया है. इसमें लिखा गया है कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. वह आरक्षण विरोधी हैं.

इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता प्रणव झा ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब सरकारों के पास अपनी उपलब्धियां दिखाने के लिए कुछ नहीं होता है तो वो झूठ की बैसाखियों का इस्तेमाल करती है. मेरा मानना है कि जिस राजनीतिक दल का पैतृक संगठन आरएसएस है, वहां झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है. आधारहीन बातें करना भाजपा नेताओं की फितरत बन गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर आवश्यकता हुई तो हमारी सरकार आने पर आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी. भाजपा जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश बंद करे.

उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि लोगों को पता है कि कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता क्या है. जाति जनगणना हमारी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. जनता जानती है कि हमने सत्ता में रहने के दौरान उनके लिए क्या किया है. चुनावी राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है, ऐसे में अगर भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगी तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी.

कर्नाटक मुडा घोटाले में ईडी की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि, सभी जानते हैं कि ईडी जो है, वो भाजपा की इलेक्शन मशीनरी है. जहां भाजपा की हार होती है, वहां इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई को लगा दिया जाता है. सरकार गिराने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अल्पमत में है, दूसरों के सहारे से चल रही है. मेरा मानना है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है.

दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर भाजपा द्वारा लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी के बयान का हवाला देकर कहा गया है कि, वह आरक्षण खत्म करने के बारे में विचार कर रहे हैं. वह नहीं चाहते हैं कि समाज का दबा-कुचला तबका आगे बढ़े.

एकेएस/जीकेटी