‘सरदार राजनीति छोड़े दे, नहीं तो…’, भाजपा नेता रमनजोत सिंह को मिली धमकी

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर . दिल्ली के बिंदापुर इलाके में भाजपा नेता रमनजोत सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने पर्ची में लिखा है कि ‘सरदार संभल जा, राजनीति से बाहर हो जा, कोई बचा नहीं पाएगा, कोई सिक्योरिटी काम नहीं आएगी.”

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि धमकी देने वालों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग भी की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर फायरिंग की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. पुलिस द्वारा फायरिंग की बात को सिरे से खारिज किए जाने के बाद बीजेपी नेता ने कहा, “हो सकता है कि हमलावरों से फायरिंग ना हुई हो, लेकिन जब मैंने आसपास के लोगों से पूछा था, तो उन्होंने खुद कहा था कि हमने हमलावरों को फायरिंग करते हुए देखा था.”

पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज को भी एकत्रित कर लिया है, क्योंकि बीजेपी नेता को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

बीजेपी नेता रमनजोत सिंह से जब पूछा गया कि आपको किसी पर शक है, तो उन्होंने कहा कि मैं इस तरह से किसी का भी नाम नहीं ले सकता हूं. अब यह कृत्य कौन कर सकता है. निसंदेह यह जांच का विषय है, लेकिन उससे पहले मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं समझता हूं.

वहीं रमनजोत सिंह ने कहा कि कोई मेरा राजनीतिक दुश्मन हो, ये तो सवाल ही पैदा नहीं होता है, क्योंकि भाजपा से पहले मैं किसी भी पार्टी में नहीं था. हालांकि, इससे पहले मैं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ चुका हूं, मगर कोई राजनीतिक दुश्मन हो, यह स्वीकार कर पाना थोड़ा मुश्किल है.

बीजेपी नेता ने कहा, “बीते दिनों एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने की वजह से मेरे पैर में चोट आ गई थी. मैं घर पर आराम कर रहा था. इस बीच, मुझे मेरे इलाके के कुछ लड़कों ने फोन कर यह जानकारी दी कि आपकी गाड़ी पर किसी ने फायरिंग कर दी है. इसके बाद मैंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या किसी ने मेरी गाड़ी पर फायरिंग की है, तो सभी ने यह बात स्वीकार की कि हां, आपकी गाड़ी पर फायरिंग हुई, लेकिन अब पुलिस इस बात को मना कर रही है, तो हो सकता है कि उनसे फायरिंग नहीं हुई होगी, लेकिन उन्होंने कोशिश तो की थी.”

एसएचके/जीकेटी