अवनीत कौर ने फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पहला शेड्यूल पूरा किया

मुंबई, 1 अक्टूबर . अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपनी फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. यह उनकी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से कुछ तस्वीरें साझा की.

इंस्टाग्राम पर अवनीत के 31.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने कलाकारों और क्रू के सदस्यों के साथ तस्वीरों की एक श्रृंखला और खूबसूरत वियतनाम की कुछ झलकियां शेयर की.

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “और यह लव इन वियतनाम (गुलाबी दिल वाली इमोजी के साथ) के पहले शेड्यूल का रैप है. जल्द ही सिनेमाघरों में आ रहा है (क्लैप-बोर्ड इमोजी के साथ). मुझे इस अंतर्राष्ट्रीय परियोजना और भारत-वियतनाम के सहयोग से बन रही पहली फिल्म का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है. अगले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिलते हैं.”

पोस्ट में, अभिनेत्री कौर एक क्लैपरबोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिसके चारों ओर कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जो उनकी जिंदादिली को दर्शाती हैं. वियतनाम की खूबसूरती इनमें साफ छलक रही है और अवनीत क्रू के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.

अवनीत के लुक की फैंस ने प्रशंसा की है.

एक फैन ने लिखा, “हम सभी को बहुत-बहुत बधाई. हम बहुत खुश हैं कि आप इस ऐतिहासिक परियोजना का हिस्सा हैं. और केवल कान्स ही नहीं… हम अगले साल दुनिया को हिलाकर रख देंगे.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपको टीवी स्क्रीन पर देखने से लेकर कान्स फ्लोर पर आपको देखना मेरे लिए वास्तव में गर्व की बात है!!! मैं आपके लिए बहुत बहुत बहुत खुश हूं अवु दीदी!!! मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और सम्मान.”

‘लव इन वियतनाम’ फिल्म बेस्टसेलर ‘मैडोना इन ए फर कोट’ पर आधारित है, फिल्म में शांतनु और वियतनामी अभिनेत्री खा नगन भी हैं, निर्देशन राहत शाह काज़मी ने किया है और इसका निर्माण ओमंग कुमार ने किया है.

अवनीत ने साल 2010 में जी टीवी के डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 2012 में लाइफ ओके के शो ‘मेरी मां’ से एक्टिंग में डेब्यू किया.

इसके बाद अभिनेत्री सब टीवी के ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ में नजर आईं. उन्होंने ‘तारे जमीन पर’ फेम अभिनेता दर्शील सफारी के साथ सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5’ में भी हिस्सा लिया था.

इसके अलावा, वह ‘मर्दानी’, ‘चिड़ियाखाना’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘लव की अरेंज मैरिज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

पीएसके/केआर