ट्यूनीशिया ने बरामद किए अवैध अप्रवासियों के 12 शव

ट्यूनिश, 30 सितंबर . ट्यूनीशियाई रेडियो मोजेक एफएम ने सोमवार को बताया कि ट्यूनीशियाई तट रक्षकों ने दक्षिण-पूर्वी ट्यूनीशिया में जेरबा द्वीप के पास डूबी एक नाव से तीन शिशुओं सहित 12 अप्रवासियों के शव बरामद किए.

ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हौसेमेद्दीन जब्ली ने रेडियो को बताया, “ऑपरेशन के दौरान कुल 29 अप्रवासियों को बचाया गया तथा लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है, जिनकी संख्या अभी तक नहीं बताई गई है.”

समाचार एजेंसी जब्ली के हवाले श‍िन्हुआ ने बताया, “नाव आज सुबह स्थानीय समयानुसार लगभग 5:15 बजे (0415 जीएमटी) रवाना हुई.” उन्होंने कहा कि अधिकांश अप्रवासी ट्यूनीशियाई नागरिक थे, जिनके साथ दो विदेशी अप्रवासी भी थे.

बता दें कि पिछले सप्ताह ट्यूनीशियाई समुद्री सुरक्षाकर्मियों को पूर्वी ट्यूनीशिया के तटीय प्रांत महदिया में 13 अवैध अप्रवासियों के शव मिले थे.

महदिया और मोनास्टिर की अदालतों के प्रवक्ता फरीद बेन झा ने कहा, “मंगलवार रात को सलाक्टा में दस शव बहकर तट पर आए, तथा तीन अन्य चेब्बा में पाए गए.” उन्होंने कहा कि मृतक उप-सहारा अफ्रीकी देशों से आए अप्रवासी थे.

उन्होंने कहा कि 13 शव सड़ने की स्थिति में थे, जिन्हें उनकी पहचान करने के लिए अस्पताल ले जाया गया.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन झा ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है क‍ि भूमध्य सागर के मध्य में स्थित ट्यूनीशिया यूरोप में अवैध अप्रवास के लिए सबसे लोकप्रिय पारगमन बिंदुओं में से एक है.

आरके/