पेइचिंग में शहीद दिवस पर जन नायकों को फूलों की टोकरियां देने का समारोह आयोजित

बीजिंग, 30 सितंबर . चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के अवसर पर सोमवार की सुबह पेइचिंग के थ्येनआनमेन चौक पर शहीद दिवस पर जन नायकों को फूलों की टोकरियां भेंट करने का एक समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया.

शी चिनफिंग, ली छ्यांग, चाओ लेजी, वांग हुनिंग, छाए छी, डिंग श्वेएश्यांग, ली शी और हान चेंग समेत सीपीसी और चीन के नेताओं ने जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ इस समारोह में भाग लिया.

सुबह 10 बजे, सीपीसी और देश के नेता जन नायकों को फूलों की टोकरियां चढ़ाने के समारोह में भाग लेने के लिए थ्येनआनमेन चौक पर आये. जन नायकों के स्मारक के सामने, जीवन के सभी क्षेत्रों के 2,400 से अधिक प्रतिनिधि फूल लेकर कतार में खड़े थे.

समारोह आधिकारिक तौर पर शुरू होने के बाद पूरे दर्शकों ने एक स्वर में चीन का राष्ट्रगान गाया. इसके बाद, दर्शकों ने उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा, जिन्होंने चीनी लोगों की मुक्ति और गणतंत्र के निर्माण के लिए वीरतापूर्वक अपने जीवन का बलिदान दिया है.

शी चिनफिंग और अन्य नेता स्मारक के आधार पर चढ़े और फूलों की टोकरियों को सामने देखने के लिए रुक गए. फिर वे आगे बढ़े और उन्होंने फूलों की टोकरी रिबन को ध्यान से व्यवस्थित किया.

इसके बाद, शी चिनफिंग और अन्य नेता जन नायकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए इसके चारों ओर धीरे-धीरे चले. बच्चे और समाज के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी बारी-बारी से स्मारक तक गए, पुष्प अर्पित किए और स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/