आठ अक्टूबर के बाद आईसीयू में नजर आएगी कांग्रेस : सीएम नायब सिंह सैनी

जींद 30 सितंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जींद पहुंचे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर के बाद कांग्रेस आईसीयू में नजर आएगी. इस बार भाजपा जीत का परचम लहराने जा रही है.

सीएम सैनी ने कहा, “चुनावी प्रक्रिया अपने अंतिम पड़ाव पर है. भाजपा का चुनाव ऊंचाइयों पर है, जबकि कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती जा रही है. सूबे की जनता ने भाजपा को ज‍िताने का मन बना लिया है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब हरियाणा की राजनीति से गायब हो जाएगी. कांग्रेस ने इस बार दो बार अपना मेनिफेस्टो जारी किया, लेकिन जनता ने उसे कोई तवज्जो नहीं दी, जिससे उसकी हवा निकल गई.”

उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर भी कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हरियाणा की राजनीति में पर्यटन के लिए आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आप यहां घूमने के लिए आ रहे हैं, लेकिन हम पिछले 10 वर्षों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ के साथ हरियाणा को आगे बढ़ा रहे हैं. आठ तारीख के बाद सबका विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ेगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब तक उनके किसी भी प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया है. उन्हें विकास का कोई भी कार्य नजर नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी हरियाणा आ रहे हैंं, शायद आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी आपस में सलाह करके मेरे उन प्रश्नों का उत्तर दे दें.

उन्होंने कहा, “हरियाणा के युवा आज राहुल गांधी ने पूछना चाहते हैं कि आपकी सरकार में पर्ची खर्ची से नौकरियां क्यों दी जाती थीं? हुड्डा साहब ने अब तक इसका कोई उत्तर नहीं दिया. राहुल बाबा, आप यहां आए हैं, तो कम से कम इसका जवाब देकर जाएं, ताकि युवाओं को संतोष हो सके.”

एसएचके/