नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगी अयोध्या में सितारों से सजी रामलीला, भूमि पूजन संपन्न

अयोध्या, 30 सितंबर . अयोध्या की प्रसिद्ध सितारों वाली रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सोमवार को भूमि पूजन कर रामलीला आयोजन की तिथियों की घोषणा भी कर दी गई. छठे वर्ष होने वाली रामलीला की शुरुआत तीन अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से होगी, जो 12 अक्टूबर तक चलेगी.

अयोध्या की रामलीला के छठे वर्ष के आयोजन के लिए सोमवार को विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ. अयोध्या के विधायक और विशेष अतिथि राजीव कुमार ने भूमि पूजन किया.

अयोध्या रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और फाउंडर महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि रामलीला के आयोजन को अब छह वर्ष पूरे हो रहे हैं. अयोध्या की रामलीला भगवान श्रीराम और बजरंगबली के आशीर्वाद से संपन्न होती है. यह आज विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन चुकी है और इसका श्रेय राम भक्तों को जाता है, जिन्होंने इसे इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया है.

सुभाष मालिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का उद्देश्य राम भक्तों को घर बैठे एक सुंदर रामलीला दिखाना है. हर साल इसे और भव्य रूप देने की कोशिश की जाती है. पिछले साल इस रामलीला को 36 करोड़ से आधिक लोगों ने अपने घरों में बैठकर देखा था.

छठे संस्करण में लगभग 42 से अधिक फिल्मी हस्तियां रामलीला में शामिल होंगी. इस बार की रामलीला में भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ‘केवट’ की भूमिका में नजर आएंगे. मशहूर भोजपुरी गायक और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ‘बाली’ का किरदार निभाएंगे.

फिल्म अभिनेता रजा मुराद ‘अहिरावण’ की भूमिका और राकेश बेदी ‘जनक जी’ की भूमिका में अभिनय करेंगे. ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री ‘वेदमती’ का किरदार निभाएंगी. वहीं, प्रसिद्ध लोक गायिका और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी ‘मां शबरी’ का पात्र निभाएंगी.

विकेटी/एबीएम