पंद्रह से बीस दिन में दिल्ली की सभी टूटी हुई सड़कें भर जाएंगी : एसके बग्गा

नई दिल्ली, 30 सितंबर . दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दीवाली तक राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का ऐलान किया है. इसके बाद उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री सड़कों का जायजा लेने के लिए अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं. ने भी दिल्ली की सड़कों पर उतर कर आम लोगों से प्रदेश सरकार के इस अभियान के बारे में जाना.

हमने दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा से विधायक एस.के. बग्गा से उनकी विधानसभा में टूटी हुई कई सड़कों के विकास के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया, “मेरे पास रविवार की रात मुख्यमंत्री आवास से फोन आया था. इस फोन कॉल में हमसे हमारी विधानसभा की टूटी सड़कों की डिटेल मांगी गई थी. मैं डिटेल तैयार कर रहा हूं. जल्द ही उन्हें आगे की डिटेल भेज दूंगा. हम जल्दी ही सारी सड़कें बनाकर गड्ढे भर देंगे. लोगों के लिए सारे काम कर देंगे. यह सारे काम 15-20 दिन के भीतर हो जाएंगे.”

सिर्फ आश्वासन देने के लोगों के आरोप पर उन्होंने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कें बन रही है.. कुछ दिन में सभी सड़कें बन जाएंगी. मैं लोगों के बीच खुद जाऊंगा. अगर किसी के घर बिजली नहीं आती, तो मैं उसे ठीक करवाता हूं. लोगों की सारी डिटेल तैयार की जा चुकी है. सारे काम जल्दी ही किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी विधायक काम कर रहे हैं. मेरे क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत चार सड़के हैं, जिन पर काम होना है. सारे टेंडर हो चुके हैं. आप जाकर देखिए लगभग सारी सड़कें बन चुकी हैं. हमारे कुछ पार्षद ऐसे हैं जो एक भी ढंग का काम नहीं करते. कोई भी काम हो, वे लोगों को मेरे पास ही भेज देते हैं. वे आम लोगों की सेवा नहीं करते. मैं काम कर रहा हूं. जो भी करा सकता हूं, मैं कराता हूं.

पीएसएम/एकेजे