पुणे, 29 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने पुणे मेट्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने खुशी जताई.
वहां मौजूद यात्री मधुसूदन आठवले ने से कहा कि सरकार ने पुणे मेट्रो चलाकर बहुत बढ़िया काम किया. यह यहां के लोगों के लिए यात्रा का एक बेहतरीन साधन है. अगर इस मौके पर पीएम मोदी भी यहां मौजूद होते, तो मन थोड़ा और खुश होता. हम बार-बार पुणे मेट्रो में सफर करना चाहेंगे.
मेट्रो में सफर करते हुए मनीषा नायक ने कहा कि पीएम मोदी ने पुणे को बहुत बड़ी सौगात दी है. इससे पुणे के ट्रैफिक को राहत मिलेगी. यहां बहुत साफ-सफाई है. इसे देखकर बहुत अच्छा लगा. मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रही थी. इसे बहुत हाइटेक बनाया गया है. यहां के लोगों को अब सफर में राहत मिलेगी.
दिलीप नायक ने कहा, “यह पुणे के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है. पहले पुणे में बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम होता था. अब इससे राहत मिलेगी. मेट्रो से लोगों को बहुत फायदा होने वाला है. हम अभी यात्रा करके वापस आ रहे हैं. मैं इसके लिए पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
उज्ज्वल बत्रे ने कहा कि इससे खास तौर पर ऑफिस जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इससे यात्रा में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा. अब लोग समय पर यात्रा कर सकेंगे. पीएम मोदी देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
वैभव ने कहा, “पुणे में मेट्रो शुरू करके सरकार ने बहुत बढ़िया काम किया है. कई जगहों पर जाने के लिए सीधा रास्ता और सुविधाएं नहीं थीं. अब हम उन जगहों पर आसानी से जा पा रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत अच्छी बात है, क्योंकि मैं रोज़ाना उन इलाकों में जाता था, जहां के लिए मेट्रो चल रही है.”
–
आरके/