चुनाव हार रही पीडीपी, आखिरी दिन हमास के नाम पर ली छुट्टी : जी किशन रेड्डी

जम्मू, 29 सितंबर . केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को से खास बातचीत की. इस दौरान भाजपा नेता ने हिजबुल्ला के चीफ नसरल्ला की हत्या पर पीडीपी द्वारा शोक प्रकट करने और चुनावी कैंपेन रद्द करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

महबूबा मुफ्ती के चुनावी दौरा खत्म करने को लेकर जी किशन रेड्डी ने कहा कि उनका कोई कैंपेन नहीं था, इससे पहले भी वो कोई बड़ा चुनावी कैंपेन नहीं करती थीं. अब आखिरी चरण की वोटिंग से पहले उन्‍होंने हार मान ली है और हमास के नाम पर छुट्टी ले लिया है.

कश्मीर के अंदर नसरल्ला की मौत को लेकर हो रहे विरोध पर भाजपा नेता ने कहा कि सबका अपना व्यक्तिगत विषय है. हमास और इजरायल से हमारा कोई संबंध नहीं है, यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. जम्मू-कश्मीर आज शांत है, इस शांति को बरकरार रखने के लिए और यहां के लोगों के भविष्य के लिए सभी लोगों को संयम से रहना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि दुनिया में एक ही प्रधानमंत्री हैं, जो हर महीने बिना राजनीतिक मंशा से भारत की संस्कृति और विकास के बारे में बताते हैं. पिछले 10 वर्ष से हर महीने ‘मन की बात’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं.

दरअसल, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्ला नेता नसरल्ला को शहीद बताया था और उन्होंने विरोध में चुनाव प्रचार करने से भी इनकार करने का फैसला किया.

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरल्ला की मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा था, “लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्ला के समर्थन में रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं. इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों संग खड़े हैं.”

महबूबा मुफ्ती के इस फैसले ने जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दी है.

बता दें कि चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शुरुआती दो चरण खत्म हो चुका है. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए और दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को मतदान संपन्न हुआ, वहीं बाकी की 40 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है. सभी 90 सीटों के लिए नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे.

एससीएच/