दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत

गाजियाबाद, 29 सितंबर . दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह तीन बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से मेरठ जा रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों स्कूटी सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों का लंबा काफिला लग गया. जिसे पुलिस ने खाली करवाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने इस हादसे के संबंध में बयान जारी किया. उन्होंने बताया “हम मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी. दुर्घटना दिल्ली से मेरठ जाने वाली साइड पर हुई है. हालांकि, अभी तक आरोपी के वाहन की पहचान नहीं हो पाई है.”

पुलिस के मुताबिक, यह तीनों युवक दोस्त थे, जो अपने माता-पिता को बिना कुछ बताए घूमने जा रहे थे. यह तीनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्थित हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार वाहन ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद तीनों युवकों ने स्कूटी पर होने के बावजूद इस एक्सप्रेस वे का चयन किया.

इस हादसे के बारे में तीनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद इन युवकों के घरों में शोक की लहर है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को आरोपी वाहन चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

मृतक युवक की पहचान बिट्टू उर्फ वर्मा (21) पुत्र संतोष निवासी बी -32/ 414 त्रिलोकपुरी, दिल्ली, अंशु उर्फ मनमोहन (30) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली, विपिन भट्ट (25) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भट्ट निवासी डी 161 न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई है.

पुलिस आरोपी वाहन की तलाश में जुट गई है. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक के बारे में पता लगाया जा सके.

एसएचके/एएस