नई दिल्ली, 29 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पहले अपने हालात बदले. इसके बाद दूसरों के हालात बदलने के बारे में सोचे. पहले जिसे कभी राष्ट्रीय पार्टी कहा जाता था, वो आज की तारीख में महज कुछ ही सूबों तक सिमटकर रह गई है. इससे पहले, हमने लोकसभा चुनाव में एक हजार खटाखट की बात भी देखी थी, जिन्हें एक हजार खटाखट देने का वादा किया था, वो आज भी सड़कों पर धूल फांक रहे हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना होगा.”
दरअसल, हरियाणा की कांग्रेस इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए. उन्हीं में से एक वादा महिलाओं को लेकर भी किया गया था. जिसमें कहा गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं के खाते में खटाखट दो हजार रुपए दिए जाएंगे.
इसके अलावा, पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ‘हाथ बदलेगा हालात’ जैसे नारे भी दिए. इसी पर अब बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने तंज कसा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, ठीक वैसे-वैसे सूबे में सियासी हलचल तेज हो रही है. भाजपा से लेकर कांग्रेस जमीन पर उतरकर लोगों से कई लोक लुभावने वादे कर रही है. यह दोनों ही दल एक-दूसरे पर जोरदार हमला बोलते नजर आ रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. सत्तारूढ़ दज भाजपा का दावा है कि वह इस बार किसी भी कीमत पर जीत का परचम लहराएगी, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए जनता के हितों पर कुठाराघात किया है. ऐसे में उसकी हार तय है. अब सूबे में किसकी सरकार बनती है, ये तो फिलहाल जनता ही तय करेगी.
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा आठ अक्टूबर को होगी.
–
एसएचके/