जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, और हमेशा रहेगा : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 28 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी द्वारा दिए संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “हम सब जानते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारत ने किस तरह से दुश्मन को परास्त किया था. कांग्रेस के लोग सर्जिकल स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, देश विरोधी बातें करते हैं, देश को तोड़ने का दुस्साहस करते हैं, लेकिन मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में शनिवार को जो कुछ भी कहा, वो बिल्कुल सच है, और यह भी एक सच है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, था और हमेशा रहेगा.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपनी इस सभा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम सभा बताया.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों वह जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में गए थे. वह जहां भी गए, वहां उन्हें भाजपा के पक्ष में ही राजनीतिक माहौल दिखा.

बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत द्वारा सैन्य शक्ति का इस्तेमाल पाकिस्तान के विरोध में किए जाने की आशंका जताई थी.

इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर भाजपा सांसद ने दो टूक कहा, “पाकिस्तान में अब बचा ही क्या है? और जहां तक भारत की सैन्य शक्ति बढ़ाए जाने का सवाल है, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारत एक मजबूत राष्ट्र है, उसके पास पूरा अधिकार है कि वो अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करे, अपनी सैन्य क्षमता का विस्तार करे, अपनी सेना को मजबूत करे, इस पर किसी तीसरे का सवाल उठाना उचित नहीं है.”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान किस तरह से भारत में बार-बार आतंकवादी गतिविधि फैलाने की और हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन पाकिस्तान को यह समझना होगा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में ताकतवर है, और लगातार आगे बढ़ रहा है.”

एसएचके/