जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार, जनता में उत्साह : रविंद्र रैना

जम्मू, 28 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी की रैली को लेकर जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों का जबरदस्त जोश, उत्साह और जुनून देखने को मिला. मैं प्रधानमंत्री मोदी काे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने यहां की जनता को संबोधित किया. यकीनन जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. ये पूरी दुनिया ने देखा था कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दुश्मन को कैसे सबक सिखाया था.

वहीं पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, यह चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य बनाने का चुनाव है. राज्य के लोग आतंकवाद, अलगाववाद और हिंसा के बजाय शांति, समृद्धि और अपने बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं. ऐसे में यहां भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. यहां की जनता कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी के तीन खानदानों से त्रस्त हैं. लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेदभाव हो.

पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज 28 सितंबर है. वर्ष 2016 में आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है, ये घर में घुस कर मारता है. आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की, तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा. कांग्रेस पार्टी ने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है. क्या आप ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं? देश के लिए मर-मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.

एकेएस/