रायपुर, 28 सितंबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने शनिवार को से खास बातचीत की. इस दौरान चुनावी राज्य हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से जारी मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र में कई लक्ष्यों को रखा गया है. कांग्रेस की सात प्रमुख बातों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही लॉन्च किया था. अब 40 पेज का घोषणा पत्र आया है. इसमें ‘नशा मुक्ति’ व अग्निवीर को लेकर बात कही गई है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही अग्निवीर योजना में बदलाव होगा, लेकिन उससे पहले राज्य स्तर पर इसको कैंसिल करने के लिए विधानसभा में पुरजोर कोशिश की जाएगी और रेगुलर भर्ती का प्रयास किया जाएगा.
टीएस सिंह देव ने बताया कि कांग्रेस मेनिफेस्टो में हजार गज के प्लॉट उपलब्ध कराने, घर बनाने के लिए तीन लाख 50 हजार रुपये उपलब्ध कराने की बात कही गई है. पर्यावरण की रक्षा और नशा मुक्ति से जुड़ी बातों का भी ख्याल रखा गया है. हरियाणा को आगे ले जाने के विजन के साथ कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी किया गया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक हरियाणा में जो हालात दिख रहा है, उसके मुताबिक हरियाणा में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. जो भी चुनावी सर्वे सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है, पर कितने सीटों से हमारी सरकार बनेगी, बस यह देखना बाकी है.
इससे पहले टीएस सिंह देव ने किसानों को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत के दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल, हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले तीन किसान कानूनों को फिर से वापस लाने की बात कही थी. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कंगना रनौत ने अपनी स्थिति ऐसी बना ली है कि अब उनकी बात का कोई वजन नहीं रह गया है. लोग कहते हैं कि वो एक अच्छी अभिनेत्री हैं, उस आधार पर उन्हें आगे बढ़ने का एक प्लेटफार्म मिला, लेकिन, उनके वक्तव्य ने सिद्ध कर दिया कि उनमें गंभीरता और गहराई नहीं है. एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में काम करने के लिए अभी उनका व्यक्तित्व निखरा नहीं है.
–
एससीएच/