सोनीपत, 28 सितंबर . हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र के रिढाऊ गांव का है. बताया जा रहा है कि एक मकान में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. इस दौरान घर में कई लोग काम कर रहे थे, तभी जोरदार विस्फोट हो गया. मकान में काम कर रहे 10 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि रिढाऊ गांव के एक मकान में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. गैस सिलेंडर फटने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ और मकान जमींदोज हो गया.
उन्होंने कहा, “इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा सात लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही वेद नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.”
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में एक बच्ची और एक महिला भी शामिल है. हालांकि, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं, हादसे में घायल लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.
–
एफएम/एकेजे