नेपाल की सहायता करने वाली चीनी मेडिकल टीम को उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार मिला

बीजिंग, 27 सितंबर . नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने नेपाल में स्थानीय कैंसर अस्पताल के प्रति चिकित्सा टीम के 25 वर्षों के समर्पण की सराहना करने के लिए नेपाल में चीनी चिकित्सा टीम को उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार से सम्मानित किया.

दक्षिण-मध्य नेपाल के भरतपुर स्थित बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर अस्पताल ने अपनी 25वीं वर्षगांठ का समारोह आयोजित किया, इसमें नेपाली राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रकाश मान सिंह शामिल हुए और चीनी चिकित्सा टीम को समारोह में पुरस्कार दिया गया.

बताया गया कि बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर अस्पताल का निर्माण चीन की सहायता से किया गया था, इसे दिसंबर 1998 में नेपाल को सौंपा गया, चीन लगातार अस्पताल में चिकित्सा टीमें भेज रहा है. चीनी चिकित्सा टीम के अनुसार, पिछले 25 वर्षों में, चिकित्सा टीम ने 20 लाख से अधिक रोगियों का निदान और उपचार किया है, लगभग 50,000 सर्जरी की हैं, और नेपाल के लिए 3,000 से अधिक चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षित किया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/