बिहार के पुल, पुलियों की स्थिति का आकलन कर रहा विभाग : विजय सिन्हा

पटना, 27 सितंबर . बिहार में पुल, पुलियों के लगातार गिरने या क्षतिग्रस्त होने की खबरों के बीच शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के पुल, पुलियों की स्थिति का विभाग आकलन कर रहा है. राज्य में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले पुल, पुलियों के स्थलीय निरीक्षण के बाद 399 पुल, पुलियों को आंशिक या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया है.

मंत्री ने बताया कि राज्य में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले पुल, पुलियों के स्थलीय निरीक्षण का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया था और प्रतिवेदन प्राप्त होने पर पुलों की संख्या 10,024 प्रतिवेदित की गई थी. इनमें बड़े पुल 532, छोटे पुल 3,436 और शेष कलवर्ट तथा स्क्रूपाइल ब्रिज हैं, जिसमें 399 पुल, पुलियों को आंशिक या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया है.

उन्होंने बताया कि पुल, पुलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आंशिक या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पुल, पुलियों के समीप चेतावनी सूचक साइन बोर्ड लगाने का निर्देश पूर्व में सभी कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया है. समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कुछ स्थानों पर अभी भी चेतावनी सूचक साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं.

उन्होंने शुक्रवार को पीरपैंती, भागलपुर में क्षतिग्रस्त पुलिया के संबंध में बताया कि क्षतिग्रस्त पुल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने सूची में प्रतिवेदित नहीं किया था. जिसके जांच के निर्देश दिए गए हैं. क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण 20 वर्ष पूर्व हुआ था. इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ने किया था. अभियंता प्रमुख को ग्रामीण कार्य विभाग से संपर्क कर पुल के निर्माण की लागत, तत्कालीन संवेदक और पथ निर्माण विभाग के अधिग्रहण के पूर्व उसके रखरखाव की जानकारी अविलंब प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर टिप्पणी की है तो सरकार पूरी ईमानदारी से जांच करेगी और जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

एमएनपी/एबीएम