नमक्कल, 27 सितंबर . तमिलनाडु के नमक्कल जिले में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने केरल में एटीएम लूट करने वाले गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
तमिलनाडु पुलिस और लुटेरों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया. इस गैंग ने केरल के त्रिशूर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को लूट लिया था. 6 सदस्यीय गैंग ने शुक्रवार को त्रिशूर जिले के विभिन्न स्थानों से 65 लाख रुपये से अधिक की राशि लूटी थी. गैंग के सदस्यों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे को मार गिराया, जबकि एक अन्य लुटेरा घायल हो गया. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. एटीएम लूटने के बाद आरोपियों ने लूट की रकम को एक कार में छिपा दिया और फिर कार को एक कंटेनर में छिपाकर शुक्रवार को सुबह 2 से 4 बजे के बीच नमक्कल पहुंचा.
केरल पुलिस की ओर से बदमाशों के बारे में सूचना मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने चेक पोस्ट को अलर्ट कर दिया. इसके बाद, पुलिस ने कंटेनर को जैसे ही रोका, लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा मारा गया और पैर में गोली लगने के कारण दूसरा लुटेरा घायल हो गया. इसके अलावा चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने लूटेरों के कब्जे से बंदूक समेत कई हथियार और कंटेनर के अंदर से लूट में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली.
आरोपियों ने त्रिशूर में अलग-अलग स्थानों के तीन एटीएम से 65 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की थी. लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को तोड़ा और पैसे लेकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के दौरान सभी लुटेरे नकाब पहने हुए थे.
–
पीएसके/जीकेटी