हरियाणा में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार : मनोहर लाल

करनाल, 27 सितंबर . आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए शुक्रवार को हरियाणा में थे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

मनोहर लाल ने मीडिया से कहा, “छह दिन प्रचार के बाकी हैं. जो माहौल हरियाणा में दिखाई दे रहा है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की तीसरी बार सरकार बन रही है. भाजपा इसी के साथ राज्य में पहली बार हैट्रिक का रिकॉर्ड भी बनाएगी.”

राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘डंकी’ का मुद्दा उठाया. इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मुद्दा उनके समय से चला आ रहा है, हमने भी इसका विरोध किया था. हमारे देश के युवा विदेश जाने के लिए काफी आकर्षित होते हैं. लेकिन, अवैध रूप से जाना ठीक नहीं है.”

कांग्रेस की उसकी आंधी के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैंने पहले ही कह दिया है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है. सरकार दो लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेगी.”

मनोहर लाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज करनाल में महिला सम्मेलन को संबोधित कर माताओं-बहनों से भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया. आत्मनिर्भर एवं सशक्त मातृशक्ति डबल इंजन सरकार का संकल्प और विकसित हरियाणा के निर्माण का आधार है.”

मुझे पूर्ण विश्वास है कि मातृशक्ति के अपार स्नेह और आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा तीसरी बार जीतेगी. पिछले 10 साल में भाजपा सरकार द्वारा गरीब, किसान, युवा और नारी सशक्तिकरण की दिशा में समान भाव से किए गए कार्यों ने जनता का भरोसा जीता है. इस भरोसे को कायम रखते हुए हम अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है और 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

डीकेएम/एकेजे