पटना, 27 सितंबर . पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों से मारपीट का मामला तूल पकड़ चुका है. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका. पटना में युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और छात्र लोजपा (रामविलास) के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन आयकर गोलंबर पर किया गया.
इससे पहले लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास एकत्रित हुए और पैदल मार्च करते हुए आयकर गोलंबर पहुंचे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल और पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट कर रहे थे.
पुतला दहन के क्रम में कार्यकर्ता ‘ममता बनर्जी इस्तीफा दो’, ‘पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो’, ‘बिहारी छात्रों के साथ हुई घटना की जांच हो’, ‘घटना में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई हो’ जैसे नारे लगा रहे थे.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सत्ता का इकबाल खत्म हो गया है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिल्कुल बदहाल है. अपराधी सत्ता के संरक्षण में बेलगाम अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसलिए, नैतिकता के आधार पर ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, अन्यथा पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लागू करे.
इस कार्यक्रम में पार्टी के युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, एससी/एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, अति पिछड़ा अध्यक्ष मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इससे पहले लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी घटना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि वहां की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
–
एमएनपी/एबीएम