चेन्नई, 27 सितंबर . मोहम्मडन एससी ने गुरुवार को चेन्नइयन एफसी के घर जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अपनी पहली इंडियन सुपर लीग जीत का स्वाद चख लिया है. ब्लैक पैंथर्स ने आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मेजबान चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया. मोहम्मडन की जीत में राइट विंगर लालरेमसंगा फनाई ने 39वें मिनट में गोल किया. लालरेमसंगा फनाई को एकमात्र गोल करने और शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
ब्लैक पैंथर्स की ऐतिहासिक जीत से रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव निश्चित रूप से बेहद प्रसन्न होंगे. मोहम्मडन एससी तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक लेकर तालिका में दसवें से पांचवें स्थान पर आ गई है. अपने घर पर मरीना मचांस की अप्रत्याशित हार से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल बेहद निराश होंगे. चेन्नइयन एफसी दो मैचों में एक जीत और एक हार से तीन अंक लेकर तालिका में पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है.
मैच का एकमात्र गोल 39वें मिनट में आया, जब राइट विंगर लालरेमसंगा फनाई ने चेन्नइयन की आत्मघाती डिफेंसिव गलती का फायदा उठाते हुए मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 की बढ़त दिला दी. दाहिने फ्लैंक पर मोहम्मडन के खिलाड़ी द्वारा अपने हाफ से लम्बे थ्रू-पास को चेन्नइयन एफसी के डिफेंडर लालडिनपुइया पचुआऊ ने सीधे क्लीयर नहीं किया और अपने गोलकीपर सामिक मित्रा को आगे बुलाकर गेंद अपने बॉक्स के अंदर सेंटर की तरफ खेल बैठे और इस गलत पास का पीछे करते हुए लालरेमसंगा फनाई गेंद तक पहुंचे और फिर उन्होंने बड़े ही इत्मीनान के साथ गेंद को सामने से बाएं पैर से गोल की दिशा दिखाकर रहा सहा काम पूरा किया जबकि गोलकीपर सामिक मित्रा द्वारा बचाव करना तो दूर, उनका दूर-दूर तक अता पता नहीं था.
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के सेजर लोबी मानजोकी मोम्मडन स्पोर्टिंग की बढ़त को दोगुना करने से चूक गए जब वह सात मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+4वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल नहीं कर पाए. वह गेंद को बाहर मार बैठे. मोहम्मडन स्पोर्टिंग को पेनल्टी किक के रूप में सुनहरा मौका 90+3वें मिनट में मिला, जब चेन्नइयन एफसी के डिफेंडर लालडिनपुइया पचुआऊ ने फिर से भारी गलती करते हुए स्थानापन्न स्ट्राइकर मानजोकी को अपने बॉक्स के अंदर गिराकर फाउल कर दिया और रैफरी तेजस नागवेंकर ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक देने में कोई देरी नहीं की. लेकिन इस पर गोल नहीं हो सका.
पहले हाफ में मोहम्मडन स्पोर्टिंग सिकंदर साबित हुई, क्योंकि दमदार खेल दिखाया मरीना मचांस ने, लेकिन उनकी एक गलती की बदौलत ब्लैक पैंथर्स ने लालरेमसंगा फनाई के गोल से वार किया और बढ़त को कायम रखा. लिहाजा, मोहम्मडन स्पोर्टिंग 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण भी मोहम्मडन स्पोर्टिंग का 51 फीसदी रहा, लेकिन ब्लैक पैंथर्स की तरफ से केवल तीन प्रयास आए और उपहार स्वरूप मिले मौके पर गोल दागा. वहीं, गेंद पर 49 फीसदी कब्जा रखने वाली चेन्नइयन एफसी की ओर से बार-बार हमले बोले गए और आठ प्रयास भी किए गए लेकिन कोई भी शॉट टारगेट पर नहीं था.
–
आरआर/