जम्मू, 26 सितंबर . कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला गुरुवार को चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. उन्होंने से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया और भाजपा पर अलगाववाद को बढ़ाने का आरोप लगाया.
राजीव शुक्ला ने कहा, “पिछले दो चरणों में जिस हिसाब से वोटिंग हुई है, मुझे पूरी उम्मीद है कि हमें बहुत स्पष्ट तथा मजबूत बहुमत मिलेगा और जम्मू-कश्मीर में हम सरकार बनाएंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है. उमर अब्दुल्ला अच्छे इरादे से सलाह दे रहे हैं, उसको हम लोग मान रहे हैं, और वह हमारी सलाह को मान रहे हैं.”
केंद्र शासित प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है. गत 18 सितंबर और 25 सितंबर को पहले दो चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा.
भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ाने का काम किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, “आतंकवाद से जान किसकी गई? आतंकवाद से इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने लड़ाई लड़ी, जिसमें उनको अपनी जान गंवानी पड़ी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का कांग्रेस का रिकॉर्ड रहा है, फारूक अब्दुल्ला का भी राष्ट्रवाद को लेकर विचार प्रबल रहा है. ऐसे में हम लोगों पर यह आरोप लगाना गलत है.”
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “अलगाववादियों को मदद करके ताकत पहुंचाने का काम भाजपा कर रही है. अगर इनको देश से प्यार है तो ये यहां पर अलगाववादी तत्वों की मदद क्यों कर रहे हैं?”
भाजपा यह आरोप लगाती है कि राहुल गांधी जब जम्मू-कश्मीर आते हैं, तो वह महाराजा जी के परिवार पर निशाना साधते हैं और उनका अपमान करते हैं. इसको नकारते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि महाराजा साहब खुद कांग्रेस पार्टी में हैं. महाराजा हरि सिंह के पुत्र डॉ. करन सिंह कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और आज भी कांग्रेस पार्टी में हैं. भाजपा सिर्फ झूठ फैला रही है.
भाजपा के सरकार बनाने के दावों को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि वे अलगाववादी ताकतों की मदद से सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन यहां की जनता ऐसा नहीं होने देगी. वे एलजी को रखकर यहां पर सरकार चलाना चाहते हैं, लेकिन उस शासन में लोग परेशान हैं. यहां की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जूझ रही है. प्रदेश का विकास नहीं हुआ है.
–
एससीएच/एकेजे