भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत, उनका आम मुद्दों से कोई सरोकार नहीं : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 26 सितंबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, उन्होंने भ्रष्टाचार किया और जेल गए लेकिन गद्दी से चिपके रहे. अब बेल पर हैं. सुप्रीम कोर्ट की कंडिशन के साथ वो कानून के शिकंजे में है. शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ है, इसके पुख्ता सबूत हैं. मैं यह कहूंगा कि ईश्वर उनका मानसिक संतुलन बनाकर रखे.

मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल काफी सदमे में हैं. भ्रष्टाचार के दलदल में वो फंसे हुए हैं इसलिए वो बिना आधार के बात कर रहे हैं. बिना तर्क के आधार पर उन्होंने आज विधानसभा के पटल पर अपनी बातों को रखा है. मैं मानता हूं कि इससे सदन का समय ही बर्बाद हुआ है. जो आम आदमी पार्टी के मुद्दे हैं, उन पर वो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर उन्होने कुछ नहीं बोला. दिल्ली में बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है. सड़कें टूटी पड़ी है और नालों की सफाई में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे दिल्ली में जल भराव जैसी तस्वीरें देखने को मिल रही है. काफी लोगों ने अपनी जान गंवायी है. सीएजी की रिपोर्ट को छिपा रहे हैं. अब उनके चोरी की पोल खुल रही है. जिसपर अरविंद केजरीवाल जवाब देने से बच रहे हैं और दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

वहीं सदन के पटल से केजरीवाल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया.

उन्होंने कहा, “विपक्ष मुझे और सिसोदिया को देखकर दुखी है. पीएम मोदी एक ताकतवर नेता हैं, लेकिन भगवान नहीं. कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ कई साजिशें रची, लेकिन उनकी सभी साजिशें ध्वस्त हो गई. आज मैं दिल्लीवालों के आशीर्वाद की बदौलत जेल से छूट पाया हूं. यह सब कुछ लाखों लोगों की दुआओं की बदौलत मुमकिन हो पाया है.”

एकेएस/जीकेटी