विशेष कार्यक्रम ‘आकाश में लिखा : मेरी चीन कहानी’ मॉस्को में आयोजित

बीजिंग, 26 सितंबर . नए चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) का विशेष कार्यक्रम ‘आकाश में लिखा : मेरी चीन कहानी’ रूस के मॉस्को में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री और सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने एक वीडियो भाषण दिया. चीन और रूस के राजनीतिक, व्यापारिक और मीडिया जगत से आए 100 से अधिक मेहमानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने कहा कि नए चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, सीएमजी ने ‘आकाश में लिखा : मेरी चीन कहानी’ नामक वैश्विक संग्रह अभियान शुरू किया. इस दौरान 60 से अधिक देशों के दोस्तों ने चीन और विदेशों के बीच 1,600 से अधिक प्रेम कहानियां सुनाईं. विभिन्न भाषाएं सामान्य भावनाओं को व्यक्त करती हैं और दुनिया भर की भावनाओं और संस्कृतियों के गहरे एकीकरण का प्रतिनिधित्व करती हैं. हम विश्व में मानवीय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करेंगे, वैश्विक सभ्यताओं के बीच संवाद को बढ़ावा देंगे और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देंगे.

कार्यक्रम में मॉस्को 548 स्कूल के छात्रों ने पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. रोसिया गज़ेटा और ग्रेटर एशिया टीवी सहित रूस के कई मुख्यधारा मीडिया ने इस कार्यक्रम के बारे में रिपोर्टिंग की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/