भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

बेंगलुरु, 26 सितंबर . मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (मुडा) प्रकरण को लेकर सवालों के घेरे में आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने विधानसभा परिसर के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पर लगे आरोप गंभीर हैं. ऐसी स्थिति में अगर वो इस संवैधानिक पद पर रहे, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

जब मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने मुडा प्रकरण के संदर्भ में सवाल किया, तो उन्होंने खीज में आकर कहा, “आखिर मैं इस्तीफा क्यों दूं? एचडी कुमारस्वामी के ऊपर भी कई गंभीर आरोप हैं, तो क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? क्या मोदी जी कुमारस्वामी का इस्तीफा लेंगे, तो फिर मैं क्यों इस्तीफा दूं.”

इस दौरान मुख्यमंत्री से जब भाजपा-जेडीएस के विरोध प्रदर्शन के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन, इस बीच उनके चेहरे पर कुंठा साफ झलक रही थी. इस मामले को लेकर भाजपा और जेडीएस का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने भी सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफा मांगा.

उन्होंने कहा, “उच्च न्यायालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि यह घोटाला है. यह समझना होगा कि यह बात बीजेपी या कोई और नेता नहीं, बल्कि आपको ध्यान देना होगा कि कोर्ट इस तरह की टिप्पणी कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में सिद्धारमैया को अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने का हक बिल्कुल भी नहीं है. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.”

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “मामला अभी एक शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ चल रहा है, तो ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि वो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें.

एसएचके/जीकेटी