झारखंड में कमल खिलेगा, भ्रष्ट सरकार का अंत निकट : पुष्कर सिंह धामी

जामताड़ा, 26 सितंबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को झारखंड के जामताड़ा, कुंडहित में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विधानसभा चुनाव में इस बार कमल खिलना तय है.

उन्होंने कहा कि जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस की गठजोड़ सरकार ने तुष्टिकरण, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है. तुष्टिकरण की इनकी नीति की वजह से झारखंड की जनसांख्यिकी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. घुसपैठियों को संरक्षण देकर आदिवासियों की जमीन, उनकी बेटियों और उनके आजीविका के साधनों को नष्ट करने की साजिश की जा रही है. आदिवासी बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. संथाल क्षेत्र में पहले आदिवासियों की जनसंख्या 44 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 28 प्रतिशत रह गई है.

सीएम धामी ने कहा कि झारखंड में अपार संपदा है. यह वीरों की धरती है. जब देश में आजादी की लड़ाई की शुरुआत भी नहीं हुई थी, तब अगर किसी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी, तो वह यहां का आदिवासी समाज था. कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के बाद आदिवासियों की घोर उपेक्षा की. यह मोदी सरकार है, जो आदिवासी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है. संथाल आदिवासी समाज से आने वाली बेटी देश की प्रथम नागरिक बनी है, और यह केवल मोदी सरकार में ही संभव हो पाया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा इस संकल्प के साथ कार्य करती है कि हर वर्ग का उत्थान हो और हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर मिले. झारखंड में एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब युवाओं को हुआ है. नकल माफिया और पेपर आउट करने वाले लोग सरकार की मिलीभगत से लोगों के हक लूटने में लगे हुए हैं. यह भ्रष्ट सरकार पैसे लेकर पेपर बांटती है और गरीबों का हक छीनती है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से झारखंड को आगे बढ़ाने का काम होगा. जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेजी से हो रहा है. अपनी संस्कृति के संरक्षण और झारखंड को विकास की गति देने के लिए, आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लें.

एसएनसी/एबीएम