सोल, 26 सितंबर . पेरू में किडनैप किए गए एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को 24 घंटे से भी कम समय में सुरक्षित बचा लिया गया. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार को दी.
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को पेरू की राजधानी लीमा में एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने बिजनेसमैन को किडनैप किया था लेकिन अगले दिन ही लोकल पुलिस ने उसे बचा लिया.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 60 वर्षीय पीड़ित को अपहरण के दौरान मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत ठीक है.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा, “फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि बिजनेसमैन को विशेष रूप से कोरियाई होने के कारण निशाना बनाया गया. 2011 में भी अपहरण की एक घटना हुई थी, लेकिन कोरियाई लोगों से जुड़े ऐसे मामले बहुत दुर्लभ माने जाते हैं.”
पेरू के गृह मंत्रालय और पुलिस के अनुसार, तीन किडनैपर्स को तब गिरफ्तार किया गया जब वे बड़ी फिरौती की मांग करने के बाद दूसरी जगह पर जाने की कोशिश कर रहे थे.
रेस्कयू ऑपरेशन के दौरान लीमा शहर में गोलीबारी हुई. पुलिस की कार पर ग्रेनेड फेंका गया, जिससे एक अधिकारी घायल हो गया.
अधिकारियों का मानना है कि किडनैपर्स वेनेजुएला के नागरिक हैं और एक आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं.
पीड़ित काफी समय से पेरू में बिजनेस कर रहा है.
हालांकि पेरू को एक समय अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद से देश में अपराध दर में तेज वृद्धि देखी गई है. इसका कराण जो आर्थिक मंदी और प्रवासियों का आना माना जाता है.
अधिकारी ने कहा कि पेरू में लगभग 1,200 दक्षिण कोरियाई रहते हैं, जिनमें से 1,000 लीमा में रहते हैं.
–
एमके/