मुंबई, 26 सितंबर . एस्सार की ग्रीन मोबिलिटी पहल में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने वेदांता लिमिटेड की इकाई स्टरलाइट कॉपर के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसके तहत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर चलने वाले उसके वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाकर स्टरलाइट कॉपर के परिवहन में कार्बन उत्सर्जन और कम किया जाएगा.
इस साझेदारी की शुरुआत सिलवासा में वेदांता के स्टरलाइट कॉपर प्लांट में एलएनजी ट्रकों को हरी झंडी दिखाने के साथ हुई. ये एलएनजी वाहन रिवर्स लॉजिस्टिक्स मॉडल का उपयोग करते हुए उत्तरी क्षेत्र में तैयार माल का परिवहन करेंगे. ग्रीनलाइन के एलएनजी ट्रक 40 टन का पेलोड ले जाने में सक्षम हैं और एक बार टैंक भरने पर 1,200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं. इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ आनंद मिमानी ने कहा, “स्टरलाइट कॉपर के साथ हमारी साझेदारी सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. अपनी एलएनजी तकनीक को उनके संचालन से जोड़कर हम न केवल अपनी सेवा पेशकश को बेहतर बना रहे हैं बल्कि परिवहन क्षेत्र में डीकार्बोनाइजेशन के लिए एक मानक भी स्थापित कर रहे हैं. साथ मिलकर, हम एक स्वच्छ, हरित भविष्य की तरफ महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं.”
यह सहयोग देश के परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में डीकार्बोनाइजेशन की अगुवाई करने, अपने संचालन में नवाचार और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ग्रीनलाइन के समर्पण को दर्शाता है. ग्रीनलाइन सीमेंट, स्टील, धातु और खनन, एफएमसीजी, एक्सप्रेस कार्गो, तेल एवं गैस, रसायन और उपभोक्ता वस्तुओं सहित विभिन्न उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है.
ग्रीनलाइन के एलएनजी-संचालित ट्रक पारंपरिक डीजल ट्रकों की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को 30 प्रतिशत तक कम करते हैं और अन्य उत्सर्जनों को काफी कम करते हैं. आज तक, कंपनी के बेड़े ने 2.2 करोड़ किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है, जिसके परिणामस्वरूप उत्सर्जन में 6,000 टन की कमी आई है.
ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (जिसे पहले ग्रीन प्लैनेट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) जागरूक कॉरपोरेट्स के कार्बन तटस्थता मिशन में भागीदार बन रहा है, जिससे उन्हें एलएनजी-संचालित भारी ट्रक बेड़े में स्विच करके अपने भारी ट्रकिंग को डीकार्बोनाइज करने में सक्षम बनाया जा सके. ग्रीनलाइन के पास एलएनजी ईंधन भरने वाले स्टेशनों के साथ-साथ एलएनजी-संचालित ट्रकों के लिए विशेष सहयोग और डीप टेक का इंटीग्रेशन है. यह इकोसिस्टम ग्रीनलाइन को देश के किसी भी हिस्से में ग्राहकों को स्वच्छ, प्रभावी और कुशल ग्रीन मोबिलिटी समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है.
–
एकेजे/