तितिक्षा श्रीवास्तव की कानून की डिग्री ‘जागृति – एक नई सुबह’ में उनके प्रदर्शन में डालती है जान

मुंबई, 26 सितंबर . ‘जागृति – एक नई सुबह’ शो में नजर आने वाली अभिनेत्री तितिक्षा श्रीवास्तव अपने किरदार को गहराई से समझने की कोशिश कर रही हैं. उनकी वास्तविक जीवन की कानून की डिग्री स्क्रीन पर मजिस्ट्रेट की भूमिका को एक अनूठी गहराई प्रदान करती है, जिससे उन्हें भूमिका में प्रामाणिकता और बारीकियां लाने में मदद मिलती है.

वर्ष 2017 में ओडिशा के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने के बाद तितिक्षा ने कानूनी सिद्धांतों और अदालती प्रक्रियाओं की गहन समझ हासिल की. ​​यह कानूनी अध्ययन उसे न्यायिक भूमिकाओं में आने वाली परेशानियों का समाधान करता है. इसके साथ उनके किरदार को मजबूती प्रदान करता है. उनके पेशे का पूरा अनुभव उनके मजिस्ट्रेट के किरदार में जान डाल देता है.

तितिक्षा ने कहा, “गीता की भूमिका निभाना मेरे लिए एक शानदार अवसर है. सबसे अच्छी बात यह है कि मैंने कानून का अध्ययन किया है, इसलिए मेरी कानून की डिग्री मुझे शो में मजिस्ट्रेट के अपने किरदार के साथ न्याय करने में मदद कर रही है.”

उन्होंने कहा, “वास्तव में अपने करियर के शुरुआती वर्षों में मैंने दिल्ली, मध्य प्रदेश और मुंबई की विभिन्न अदालतों में आपराधिक और दीवानी मामलों को देखा है. हालांकि मैं पिछले तीन साल से एक कॉर्पोरेट और मीडिया वकील रही हूं. मैं एक फैशन चैनल के साथ उनके लीगल मैनेजर के रूप में काम कर रही थी. यह अनुभव मुझे मेरी भूमिका की गंभीरता और जिम्मेदारी से निभाने में मदद करता है. इसके लिए शूटिंग करना अद्भुत रहा है और मैं शो में अपने चरित्र पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं.”

‘जागृति-एक नई सुबह’ सात वर्षीय जागृति की साहसिक यात्रा पर आधारित है, जो चिट्टा समुदाय में पैदा हुई एक उत्साही लड़की है. वह अपने लोगों पर थोपी गई चीजों को आंख मूंदकर स्वीकार करने से इनकार करती है.

अस्मी जागृति की मुख्य भूमिका निभा रही है, जबकि तितिक्षा उनकी मां गीता की भूमिका में हैं. अभिनेता आर्य बब्बर खतरनाक कालीकांत ठाकुर की भूमिका निभा रहे हैं.

‘जागृति-एक नई सुबह’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

एमकेएस/एकेजे