टीएस सिंह देव ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के निर्देश पर उठाए सवाल : आईएएनएस साक्षात्कार

रायपुर, 25 सितंबर . दिग्गज कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बुधवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह ‘सुक्खू’ सरकार पर सवाल उठाया है.

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने भी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं. इस सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर हिमाचल सरकार के इस फैसले से मैं सहमत नहीं हूं.

टीएमस सिंह देव ने आगे कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें अल्पसंख्यकों की दुकानों के सामने कुछ लोग क्रॉस लगा रहे हैं कि इनका हमें बहिष्कार करना है, ये बहुत ही निंदनीय है. अगर हिमाचल की सरकार ऐसा कर रही है, तो वो सरकार में रहने लायक हैं कि नहीं उस पर प्रश्नचिन्ह है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के निर्देश के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उनके (भाजपा) के पास कुछ नहीं बचा तो वो फिर अपने उसी बात पर वापस आ गए कि हिंदू-मुसलमान का माहौल बनाओ. भाजपा दो सीट से 330 सीट तक हिंदू-मुसलमान और बाबरी मस्जिद करके पहुंची है. उनको लगता है कि सत्ता में पहुंचने का उनके पास यही एक फार्मूला बच गया है.

टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि उन्होंने (भाजपा) काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य निर्माण कराकर देख लिया, अयोध्या में राम मंदिर बनाकर देख लिया, लेकिन यह सब धार्मिक कार्य करने के बाद भी उनको विश्वास नहीं है कि वो इसके बल पर सत्ता में आ सकते हैं. वो जब तक हिंदू-मुस्लिम नहीं करेंगे, तब तक सत्ता में नहीं आ सकते.

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप भाजपा के रीजनल नेतृत्व को देखेंगे तो वो हर जगह अल्पसंख्यक वर्सेस बहुसंख्यक की तरफ जा रहे हैं. उसमें मुसलमान, ईसाई और अन्य समाज के लोग भी हैं. इसको लेकर भाजपा की साफ रणनीति दिख रही है.

एससीएच/जीकेटी