इजरायल ने लेबनान सीमा पर तैनात की दो रिजर्व ब्रिगेड

यरूशलेम, 25 सितंबर . इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने इजरायल-लेबनान सीमा पर दो रिजर्व ग्राउंड ब्रिगेड को बुलाया है. सीमा पर इजरायल ने सोमवार को 2006 के बाद से सबसे भीषण हवाई हमले किये.

आईडीएफ ने कहा कि यह निर्णय वर्तमान स्थिति का आकलन करने के बाद लिया गया तथा सैनिकों को उत्तरी मोर्चे पर परिचालन गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बयान में कहा गया है कि इस लामबंदी से “हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई जारी रखने, इजरायल की रक्षा करने में मदद मिलेगी और उत्तरी इजरायल के निवासियों के लिए अपने घरों को लौटने के लिए परिस्थितियां बनेंगी.”

बता दें कि इजरायल ने सोमवार और मंगलवार को 2006 के बाद से लेबनान पर सबसे व्यापक बमबारी की, जिसके परिणामस्वरूप देशभर में 550 से अधिक मौतें और 1,800 से अधिक घायल हुए. इस बमबारी ने लेबनान में हजारों निवासियों को विस्थापित भी कर दिया है.

बुधवार को भी इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के नबातियेह इलाके और बेका घाटी में भारी बमबारी की. हिज़्बुल्लाह ने जवाब में इजरायल में कम से कम 40 रॉकेट दागे, जिसमें एक लंबी दूरी की मिसाइल भी शामिल थी.

आरके/जीकेटी