मल्लाह को नहीं, माल देने वालों को टिकट देते हैं मुकेश सहनी : विजय सिन्हा

पटना, 25 सितंबर . बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मल्लाह को नहीं, बल्कि माल देने वालों को टिकट देते हैं.

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.

दरअसल, दरभंगा में ‘विकासशील इंसान पार्टी’ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार अब बूढ़े हो चुके हैं. उनको अपने राजनीतिक सफर का हैप्पी एंडिंग करके रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि सहनी जी मुंबई से आए हैं, वो एक प्रोफेशनल आदमी हैं, उनको ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मुकेश सहनी खुद को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं, लेकिन एक भी मल्लाह को टिकट नहीं देते हैं. वो सारे सीट उसको देते हैं, जो उनको माल देता है. सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि सहनी ने सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ दोस्ती किया है, जो चार्टर्ड प्लेन में अपना जन्मदिन और पिकनिक मनाते हैं. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने कभी चार्टर्ड प्लेन में अपना जन्मदिन नहीं मनाया है.

उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की उम्र जितनी भी हो, वो इस उम्र में भी कई जिलों का दौरा और विभागों की समीक्षा करते हैं. नीतीश पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम के प्रति सजग रहते हैं. लेकिन सरकार चलाने की हड़बड़ी में कुछ लोग बहाना ढूंढ रहे हैं. वो लोग कभी उम्र, बीमारी, अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलते है. अपराधी और भ्रष्टाचारियों के साथ रहने वाले लोग कभी भी बिहार के हितैषी नहीं हो सकते.

विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी भ्रष्टाचार और अपराध के पक्ष में नहीं रहे हैं और ये जब तक इस पर पद पर काबिज हैं, तब तक वो ईमानदारी से बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे, इसमें किसी को कोई शंका नहीं होना चाहिए.

एससीएच/