बिहार : जितिया पर्व की खुशी मातम में बदली, तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत

औरंगाबाद, 25 सितंबर . बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण और मदनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को जितिया पर्व की खुशी मातम में बदल गई. दो अलग-अलग घटनाओं में आठ बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में सात लड़कियां हैं. सभी मृतकों की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव के ही तालाब में जितिया पर्व को लेकर गांव की महिलाएं अपने बच्चों को लेकर शाम में स्नान करने गई थी. इसी दौरान चार बच्चियां तालाब के गहरे पानी में चली गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

बारुण के थाना प्रभारी सौरव कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की पहचान निशा कुमारी, अंकु कुमारी, चुलबुल कुमारी और अंशिका कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा गांव में मातम पसरा हुआ है.

वहीं, मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में बच्चे अपनी मां के साथ तालाब में स्नान करने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे. उन्हें डूबते देख कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लोगों ने बच्चों को किसी तरह गहरे पानी से निकालकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन, चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो सगी बहनें भी हैं. मृतकों की पहचान अंकज कुमार, सोनाली कुमारी, नीलम कुमारी और राखी कुमारी उर्फ काजल कुमारी के रूप में की गई है.

एमएनपी/एबीएम