केंद्र की योजनाओं को हेमंत सरकार लागू होने नहीं दे रही : विष्णुदेव साय

सिमडेगा, 25 सितंबर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरडेग में भाजपा की परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन की सरकार पर केंद्र की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, घर-घर नल योजना, किसान सम्मान योजना और केंद्र की कई योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं होने दे रही है. झारखंड की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. इस चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार का सफाया और उसकी जगह भाजपा की सरकार बननी तय है. राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से जनता की समस्याओं के समाधान के साथ विकास होगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इसके पास विकास का स्पष्ट विजन है. राज्य की गठबंधन सरकार ने लूटखसोट और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया है. इनके भ्रष्ट कारनामों की वजह से आज झारखंड के एक-एक व्यक्ति का सिर झुक गया है. खुद हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. अभी वे जमानत पर हैं. इस राज्य में कांग्रेसी नेताओं के घर से 300-300 करोड़ रुपए मिले.

झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यहां कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं होती, जिसका पेपर लीक नहीं होता. राज्य की जनता ऐसी सरकार से मुक्ति पाने के लिए तैयार है.

एसएनसी/एबीएम