पटना, 25 सितंबर . मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसानों पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई दे दी है. उन्होंने कहा कि किसानों पर दिए गया उनका बयान व्यक्तिगत था. वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं. भाजपा ने भी कंगना के बयान से किनारा कर लिया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भाजपा द्वारा इस बयान से खुद को अलग करने पर कंगना विकल्पहीन हाे गई थीं.
उन्होंने से कहा, “कंगना के बयान से पार्टी अलग हो गई. इसके बाद कंगना के पास कोई विकल्प नहीं बचा. उन्होंने इस पर सफाई दी और अपना बयान वापस ले लिया. इससे इस मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए. नरेंद्र मोदी सरकार में किसानों के लिए कई बड़े काम हुए हैं. उनके लिए अनेक महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं. देश की जीडीपी में कृषि का योगदान अधिक हो, किसानों का जीवन बेहतर हो, किसानों की आय बढ़े, इसके लिए सरकार ने बहुत सारे फैसले किए.”
बता दें कि अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने को लेकर टिप्पणी की थी. इस वजह से उन्हें अपनी पार्टी से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच, कंगना रनौत ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके विचार निजी थे और वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं.
कंगना रनौत ने बुधवार को भाजपा नेता गौरव भाटिया के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना की ओर से कृषि कानूनों पर दिया गया बयान उनका व्यक्तिगत विचार है. वह भाजपा की ओर से वह ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
गौरव भाटिया के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “बिल्कुल, कृषि कानूनों पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं. वह उन बिलों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.”
–
पीएसएम/