यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : नई टेक्नोलॉजी के साथ एआई तकनीक से देखिए रामायण

ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर . ग्रेटर नोएडा में ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आगाज हो चुका है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ किया. इस मौके पर केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे.

25 सितंबर से शुरू हुए इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,500 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. इस बार अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए भी लोगों के सामने कई प्रदर्शनियां पेश की गई हैं. उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार सांस्कृतिक विभाग ने ‘एआई रामायण’ की प्रदर्शनी लगाई है.

इस प्रदर्शनी में रामायण की पूरी कहानी दिखाई गई है. भगवान राम के जन्म से लेकर सीता स्वयंवर तक और फिर उनके वनवास जाने की कहानी एआई चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.

इसके साथ-साथ राम का वनवास जाना, हनुमान से मिलना और इसके बाद लंकापति रावण से उनके युद्ध की कहानी भी एआई तकनीक के माध्यम से तस्वीरों में उकेरी गई है.

कहानी के अंत में भगवान श्रीराम की अयोध्या मंदिर में स्थापित मूर्ति को भी दिखाया गया है. इसके जरिए दर्शकों को बताया गया है कि अब एक बार फिर श्रीराम अपने घर पहुंच चुके हैं.

अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में महाकुंभ में भी इस प्रदर्शनी को संस्कृति विभाग की तरफ से लगाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एआई तकनीक से बनी इन तस्वीरों के जरिए रामायण को देख सकें और यह खासतौर से बच्चों को काफी आकर्षित करेगी. यह बच्चों को रामायण के सभी पात्रों से परिचय कराएगी और उन्हें रामायण के महत्व को भी समझाएगी.

पीकेटी/एबीएम