पूनम यादव ने की भविष्यवाणी, ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ेंगे

नई दिल्ली, 25 सितंबर . महिला टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इस बीच भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने टूर्नामेंट से पहले भारतीय महिला टीम की तैयारियों और संभावनाओं पर अपना विजन शेयर किया.

पूनम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की खेल की समझ और रणनीतिक निर्णयों पर भी बात की. खास तौर पर टीम कॉम्बिनेशन और प्लेइंग-11 तैयार करने में उनका कोई जवाब नहीं.

उन्होंने कहा,”अगर ओस का असर अहम हो जाता है, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर एक या दो स्पिनरों को शामिल करने वाला टीम कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं. हालांकि उन्होंने तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखाया है, लेकिन पिच की उछाल को देखते हुए, वह कलाई की स्पिनर आशा शोभना का उपयोग करने पर भी विचार कर सकती हैं. कलाई के स्पिनर किसी भी तरह के ट्रैक पर गेंद को घुमा सकते हैं, और उनकी गति आम तौर पर धीमी होती है.”

उन्होंने भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में दीप्ति शर्मा की भूमिका पर कहा कि शर्मा और शोभना दोनों ही परिस्थितियों के आधार पर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं.

पूनम ने यह भी बताया कि शीर्ष क्रम में शेफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी किस तरह से खेल को बदल सकती है. उन्होंने कहा, “पहले छह ओवरों में 60-70 रन बनाने की उनकी क्षमता विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकती है और मुझे उम्मीद है कि वह यह भूमिका इस मेगा इवेंट में निभाना जारी रखेंगी.”

भारत के ग्रुप में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक के सामने कई चुनौतियां हैं. यादव ने स्वीकार किया कि श्रीलंका फिर से भारत को हराने के लिए उत्सुक होगा, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ विश्व कप में भारत की सफलता के इतिहास पर भरोसा जताया.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे समूह से ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले चरण में आगे बढ़ेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है. पिछले दो वर्षों में टी20 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें मजबूत बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग शामिल है.”

क्रिकेट फैंस को टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार है, जबकि भारतीय महिला टीम अपना विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को उनका सामना पाकिस्तान से होगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, लेकिन बड़े मंच और खिताब जीतने का सपना अब भी अधूरा है. सिर्फ नॉकआउट स्टेज तक पहुंचना काफी नहीं बल्कि इस टीम से अब ट्रॉफी जीतने की उम्मीद की जाने लगी है, इसलिए उन पर दबाव बढ़ना लाजमी है.

एएमजे/आरआर