जम्मू-कश्मीर : बुजुर्गों ने अच्छी सरकार बनाने के लिए मताधिकार का किया प्रयोग

पुंछ, 25 सितंबर . चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण के लिए 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मतदान में बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अच्छी सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की.

दूसरे चरण के मतदान में वोटर्स अपने घरों से बाहर निकलकर पोलिंग बूथ तक जा रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पोलिंग बूथ पर युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में पुंछ जिले के मेंढर के सखी मैदान में 107 वर्षीय बुजुर्ग सरदार मोहम्मद अकबर खान, 85 वर्षीय अकबर शाह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा रियासी जिले में 102 साल के बुजुर्ग हाजी करम दीन ने भी पोलिंग स्टेशन पर मताधिकार का प्रयोग किया.

अकबर शाह ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने 85 साल की उम्र में अच्छी सरकार बनाने के लिए अपने वोट का प्रयोग किया है. अच्छी सरकार बनने से सभी को फायदा हो, सरकार को भी फायदा है. बुजुर्ग वोटर ने अपने इलाके की अच्छी तरक्की की अपेक्षा जताई है.

102 साल के बुजुर्ग हाजी करम दीन ने बताया अच्छे तरीके से चलते हुए पोलिंग बूथ तक आया हूं और अपना मतदान किया है. घर से मतदान करने की सुविधा मिल रही थी, लेकिन मैंने पोलिंग बूथ तक जाकर वोट करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ऐसी सरकार बने, जो यहां के लोगों के लिए काम करे. यहां के बेरोजगारों को रोजगार दिलाए. जो लोग खाली बैठे हैं, उनको कारोबार मिले. किसी की भी सरकार आए, लेकिन अच्छी आए.

बता दें कि चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया हो रही है. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए हुई थी. बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग में 26 सीटों के लिए हो रहा है. वहीं, अंतिम चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को बाकी के 40 विधानसभा सीटों के लिए है. आठ अक्टूबर को मतगणना होगी.

एससीएच/एबीएम