ग्राम्य विकास विभाग में सभी खाली पदों को भरने की प्र‍क्रिया की जाए तेज : केशव प्रसाद 

लखनऊ, 24 सितंबर ( ). उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग में सभी खाली पदों को भरने की प्रभावी कार्यवाही की जाए. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

इस दौरान बताया गया कि करीब 2500 पद ग्राम विकास अधिकारी के भरे जाने हैं, इसकी नियमावली से संबंध‍ित प्रक्रिया चल रही है. उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसके बारे में भी जो परामर्श व सहमति अन्य विभागों से लेना है, उन सभी बिंदुओं का समाधान कराते हुए भर्ती की प्रक्रिया नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खंड विकास अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति हेतु डीपीसी कराई गई है, और शीघ्र ही 100 से अधिक खंड विकास अधिकारी विभाग में बढ़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग में भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाना चाहिए. सभी पदों की सूची उपलब्ध कराई जाए.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पदों का अधियाचन भेजा जाना अभी बाकी ह , उनका अधियाचन भी तत्काल भेजा जाय. इसमें कहीं किन्हीं औपचारिकताओं को पूर्ण किया जाना बाकी हो या कहीं कोई अड़चन हो, तो संबंध‍ित अधिकारी आपस में समन्वय कर समाधान सुनिश्चित करें.. केशव ने कहा कि बृहद स्तर पर की जाने वाली चौपालों के आयोजन की प्रभावी व ठोस रणनीति बनाई जाए. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बसावटों को पीएमजीएसवाई की सड़कों से जोड़ने हेतु भारत सरकार को प्रपोजल भेजा जाए और इस योजना की सभी सड़कें एफडीआर तकनीक पर ही बनाई जाए. एफडीआर तकनीक से बनाई गई सड़कों में बचत की धनराशि का ब्यौरा देते हुए उसके सापेक्ष यूपी के लिए धनराशि आवंटन के प्रपोजल भेजने का कार्यवाही की जानी चाहिए.

केशव ने कहा कि सड़कें निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बनें और गुणवत्तापूर्ण हों. अन्य विभागों से समन्वय कर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिक से अधिक कार्य कराने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण में अगर किसानों की जमीन ली जानी हो, तो उसका मुआवजा देने हेतु भी प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए.

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 25 सितंंबर से 2 अक्टूबर तक गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए. अधिक से अधिक टीएचआर प्‍लांटों को सोलर एनर्जी प्‍लांटों से जोड़ने की कार्यवाही कर उन्हें अनुदान दिलाने की कार्यवाही की जाए. कहा कि नवरात्रि, दीपावली, दशहरा आदि त्योहारों के दृष्टिगत समूहों की दीदियों के माध्यम से गिफ्ट हैंपर बनवाने की कार्यवाही की जाए. समूहों के उत्पादों की पैकेजिंग, गुणवत्ता व विपणन के लिए प्रभावी कदम उठाए तथा समूहों द्वारा आपूर्ति की जाने वाली सामग्री का भुगतान समय कराया जाए.

उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग के क्रियाकलापों व गतिविधियों को विकेंद्रीकृत करने का कार्य किया जाए. ग्राम्य विकास संस्थानों में उनकी क्षमता के अनुरूप प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जाए. अधिकारियों को अधिकार दिए जाने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय हो.

विकेटी/