मुंबई में लगाया गया सेवा पखवाड़ा, ‘कृत्रिम अंग फिटिंग शिविर’ में दिव्यांगों को नि:शुल्क लगाए गए प्रोस्थेटिक्स

मुंबई, 24 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) ने मुंबई के रोटरी क्लब के साथ मिलकर मंगलवार को एक पखवाड़े का आयोजन किया. इस दौरान नि:शुल्क ‘कृत्रिम अंग फिटिंग शिविर’ लगाया गया.

इसमें डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों ने 80 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की. साथ ही उन्हें कृत्रिम अंग (प्रोस्थेटिक्स) लगाए गए. शिविर के दौरान कृत्रिम अंगों के उचित उपयोग के लिए अनुवर्ती सहायता पर परामर्श प्रदान किया गया. इस पखवाड़े में बॉलीवुड अभिनेत्री पंखुडी गिडवानी और सिंगर अंकित तिवारी भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रमुख सदस्यों और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू भी मौजूद रहे.

सेवा पखवाड़े को लेकर आयोजकों ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें अधिक स्वतंत्र और संतुष्ट जीवन जीने में मदद मिल सके.

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पूरे इतिहास में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों की आकांक्षाओं को उस तरह से नहीं समझा है, जैसा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने किया है. पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अद्वितीय पहल की है, वे विशेष रुप से सक्षम व्यक्तियों के लिए सुलभ भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार में सशक्त हुए दिव्यांगजनों ने न केवल पैरालंपिक खेलों में गर्व के साथ तिरंगा फहराया है, बल्कि 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों में 29 पदक भी जीते. पीएम मोदी के अथक प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में दिव्यांगजनों की विकलांगता अवसर में बदल गई है. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए देश के पहले हाई टेक खेल प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया है.“

उन्होंने आगे कहा, “सुगम्य भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने दिव्यांगजनों की पहुंच बढ़ाने और समावेशी वातावरण बनाने के लिए सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों और सार्वजनिक स्थानों पर रैंप, लिफ्ट और सुलभ शौचालय शुरू किए हैं. इसके अलावा मोदी सरकार अगले 5 वर्षों में 50 लाख दिव्यांग लोगों को उपकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले दशक में पीएम मोदी ने दिव्यांग व्यक्तियों की ताकत और उपलब्धियों को स्वीकार किया और सरकार की पहल ने आज लगभग हर क्षेत्र में उनके लिए आगे बढ़ने और सफल होने के दरवाजे खोल दिए हैं.“

बॉलीवुड के मशहूर गायक अंकित तिवारी ने कहा, “पीएम मोदी अपनी अनूठी योजनाओं और पहलों के जरिए देश के दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने उनके लिए कई अवसर पैदा किए हैं. अब आपको अपनी बीमारी छिपाने की जरूरत नहीं है, जैसा कि पहले होता था. प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिव्यांगजनों के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं. लगभग 10 से 15 साल पहले दिव्यांगों के लिए मुश्किल से ही कोई अवसर था, लेकिन पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के जरिए उनका सशक्तीकरण किया है और अब वे जो हासिल कर सकते हैं, वह पहले संभव नहीं था.”

11 साल पहले एक दुर्घटना में अपने पैर खोने वाले बिहार के निवासी मंसूर खान ने कहा कि मैंने एक हादसे में अपना एक पैर खो दिया था, जिस वजह से मुझे कहीं भी जाने में दिक्कतें होती थी. बाजार से एक कृत्रिम अंग खरीदना भी मेरे लिए महंगा था. लेकिन, मुझे इस शिविर के बारे में पता चला और आज कृत्रिम पैर लगवाया है, जिससे मेरी जिंदगी को एक राहत मिलेगी. मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में दिव्यांगजनों के लिए बहुत काम किया है.

एफएम/एबीएम