नई दिल्ली, 24 सितंबर . दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने खेल की अखंडता को बनाए रखने पर बात की. उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में सामने आए मैच फिक्सिंग जैसी खबरों पर भी खुलकर बात रखी और कहा कि वो इन चीजों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने में संकोच नहीं करेंगे.
अनुज गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एक प्रक्रिया है, जिसमें उन सभी क्लबों को नोटिस दिया जाएगा, जो इसमें शामिल हैं. यह अनुशासन समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे और फिर निर्णय लिया जाएगा. प्रक्रिया का पालन करना महत्वपूर्ण है, लेकिन एक अध्यक्ष के तौर पर मैं वादा करता हूं कि हम सख्त कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने अहबाब फुटबॉल क्लब को बैन कर दिया है, लेकिन नियम के अनुसार, किसी क्लब को केवल एजीएम तक ही बैन किया जा सकता है और उसके बाद मामले पर चर्चा की जाती है. हमने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी और उस शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. अब मामले की जांच पुलिस कर रही है और एक बार जब वे चार्जशीट पर रिपोर्ट का खुलासा कर देंगे, तो अनुशासन समिति अपना फैसला लेगी और संबंधित क्लबों को अपने फैसले के बारे में बताएगी.”
फरवरी में जब टीम मैच में 4-0 से आगे थी, तब खिलाड़ियों द्वारा खुद के गोल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उसी के जवाब में डीएसए ने अहबाब फुटबॉल क्लब को निलंबित कर दिया और गवर्निंग बॉडी ने दस खिलाड़ियों पर भी बैन लगा दिया.
अनुज ने कहा, “जिस गोल (वायरल वीडियो) को सभी ने देखा, वह बहुत दुखद क्षण था. हम फुटबॉल के विकास के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं और फिर ऐसा कुछ हो जाता है, यह बहुत निराशाजनक है. हमने 10 खिलाड़ियों पर बैन लगाया है, जो डीएसए के इतिहास में पहली बार हुआ है. इस बार हमारा प्रयास है कि अगर ऐसी कोई रिपोर्ट आती है, तो खिलाड़ियों और क्लब को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा ताकि हम इसे जल्द ही खत्म कर सकें.”
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के तीसरे सीजन का आगाज 26 सितंबर से अंबेडकर स्टेडियम में होने वाला है. यह दिल्ली में फुटबॉल का सर्वोच्च स्तर का टूर्नामेंट है.
टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) द्वारा किया जाता है, जो दिल्ली में फुटबॉल की शासी संस्था है और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का सदस्य है.
–
एएएमजे/एबीएम