रियासी, 24 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के रियासी क्षेत्र में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग बुधवार को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी रियासी के गुलाबगढ़ इलाके में तुकसन के पास वाहन अचानक गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के वक्त वाहन में कई लोग सवार थे, इनमें से दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक शख्स घायल है.
डीसी रियासी विशेष महाजन के मुताबिक, मृतकों की पहचान चालक जावेद अहमद और पुलिसकर्मी एजाज अहमद खान के रूप में हुई है. जावेद अहमद, रियासी का रहने वाला है, जबकि एजाज अहमद खान, राजौरी का निवासी है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जम्मू कश्मीर में 25 सितंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए होना है. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
दूसरे चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 25.78 लाख मतदाता, 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
–
एफएम/