काहिरा, 24 सितंबर . मिस्र के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री खालिद अब्देल-गफ्फा ने बताया कि दक्षिणी मिस्र के असवान प्रांत में इंटेस्टाइनल फ्लू के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है, जिसके चलते 480 मरीजों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अब्देल-गफ्फार ने बताया कि इनमें से अधिकांश रोगियों को छुट्टी दे दी गई है. 78 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. 36 पहले से मौजूद पुरानी बीमारियों के कारण गहन देखभाल में हैं.
मंत्री ने क्षेत्र में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के प्राथमिक कारण के रूप में ई. कोली बैक्टीरिया की पहचान की, और सीवेज के साथ पीने के गंदे पानी को इसके प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने संकेत दिया कि अस्पतालों में प्रतिदिन आने वाले मामलों की औसत संख्या 18 से 19 के बीच है.
प्रकोप के चलते इंटेस्टाइनल संक्रमण के कारणों की जांच करने के लिए आवास मंत्रालय, पेयजल कंपनी और असवान गवर्नरेट को शामिल करते हुए एक सहयोगी टास्क फोर्स की स्थापना की गई है.
अब्देल गफ्फार ने जनता को आश्वस्त किया कि पीने के पानी के नमूनों की गहन जांच के बाद असवान के सभी जल स्टेशनों पर जल की गुणवत्ता सुरक्षित पाई गई है.
-
एमकेएस/जीकेटी