शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई लगाने के बाद सपाट बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई बिकवाली

मुंबई, 24 सितंबर . भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया, लेकिन ऊपरी स्तर पर बाजार टिक नहीं सका.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,914 और निफ्टी एक अंक की बढ़त के साथ 25,940 पर था. सत्र के दौरान बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हुई. निफ्टी बैंक 137 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,968 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, टीसीएस और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे. एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, नेस्ले और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे.

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप शेयरों में तेजी थी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 138 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,850 पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,440 पर बंद हुआ.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. वहीं, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए.

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि पिछले तीन दिनों की तेजी के बाद निफ्टी में रुकावट देखी गई. 26,000 एक अहम रुकावट का स्तर है. इस कारण से निफ्टी कुछ दिनों तक 25,800 और 26,000 के बीच रह सकता है.

एबीएस/एबीएम