नागपुर, 24 सितंबर . बदलापुर में यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को एनकाउंटर में मौत हो गई. इसके बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई. विपक्ष लगातार महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर हमलावर है. इस बीच भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
महाराष्ट्र सरकार में मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को नागपुर पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की. बदलापुर कांड के मुख्य आरोपी के एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह आरोपी था. उसने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, लेकिन अब विपक्ष उसके प्रति सहानुभूति दिखा रहा है. वहां क्या हुआ उसे जाने बगैर इस तरह की बातें हैरान करने वाली हैं.
पुलिस के काम पर संदेह करना गलत है. हैरानी की बात यह है कि जो विपक्ष पहले आरोपियों को सीधे फांसी देने की मांग कर रहा था वही आज सवाल उठा रहा है. पुलिस किसी पार्टी की नहीं है, इसलिए सवाल ही नहीं उठता सकते.
भाजपा नेता ने संघ को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर कहा, “नाना लोकप्रियता हासिल करने के लिए बार-बार संघ पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री बनने की ज्यादा जल्दी है, इसलिए वह चर्चाओं में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं.”
बता दें कि बदलापुर मामले पर नाना पटोले ने कहा था, “खबर मिली है कि बदलापुर में यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है. पता चला है कि शिंदे ने पुलिस से बंदूक छीनकर खुद पर और पुलिस पर गोली चलाई थी. इसलिए पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई.”
रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय शिंदे बदलापुर के एक स्कूल में सफाईकर्मी था. शिंदे पर स्कूल की नाबालिग लड़कियों के साथ रेप का आरोप लगा था. वह जेल में बंद था. सोमवार शाम को पुलिस जब उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए जेल से थाने लेकर जा रही थी, तभी आरोपी ने मुंब्रा बाईपास के पास पुलिसकर्मी निलेश मोरे की सर्विस रिवॉल्वर खींच ली.
आरोपी ने पुलिसवालों पर तीन गोलियां चलाईं. एक गोली पुलिसकर्मी के पैर में जाकर लगी, जबकि दो मिसफायर हो गईं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी.
–
एफजेड/