विनय हत्याकांड: आरोपी जगन को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

दिल्ली, 24 सितंबर . ग्रेटर नोएडा में हुए विनय हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था.

दरअसल,17 अगस्त को पांच लोगों ने मिलकर विनय का पीछा कर उसे गोली मार दी थी. घटना के वक्त विनय और उसका भाई किसी काम से अपनी कार से जा रहे थे. इस मामले में केस दर्ज कर यूपी पुलिस ने एक आरोपी सुंदर नागर (38 साल) को गिरफ्तार किया था, जबकि तीन अन्य आरोपियों को दिल्ली के उत्तर जिला की विशेष टीम ने पकड़ा था. घटना में शामिल एक आरोपी जगन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, वह गिरफ्तारी से बच रहा था.

क्राइम ब्रांच की एनआर-II टीम ने मैनुअल और तकनीकी निगरानी स्थापित की. इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी जगन सुरक्षित ठिकाने की तलाश में रोहिणी आ सकता है. सूचना के बाद इंस्पेक्टर संदीप तुषिर की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. टीम ने रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क के गेट नंबर-3 के पास से आरोपी जगन को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने जगन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पूछताछ के दौरान जगन ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपी सुंदर उसका सगा भाई है, जो एक अपराधी है. उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या का प्रयास, हमला, धोखाधड़ी और दंगे के मामले दर्ज हैं. जगन ने बताया कि हत्या में शामिल नितिन उसका भतीजा है.

जगन ने बताया कि विनय के साथ 10 साल पुरानी दोस्ती थी. आरओ प्लांट के संचालन को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुआ था और उसके बाद 17 अगस्त को विनय की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जगन ने बताया कि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, उसने अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार रखे हुए थे.

पीएसके/केआर