‘लापता लेडीज’ कॉमेडी और दिल को छू लेने वाली बेहतरीन कहानी : प्रतिभा रांटा

मुंबई, 23 सितंबर . फिल्म ‘लापता लेडीज’ में जया त्रिपाठी सिंह या पुष्पा रानी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा इस फिल्म को भारतीय फिल्म महासंघ द्वारा 97 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजे जाने से बेहद खुश हैं.

एक्ट्रेस को उम्मीद है कि फिल्म कॉमेडी और दिल को छू लेने वाली एक ऐसी कहानी में पिरोने के कारण अंतिम नॉमिनेशन में अपनी जगह पक्की कर पाएगी, जो विश्व स्तर पर गूंजती है.

इस बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने को बताया, “मैं ‘लापता लेडीज़’ के ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इस फिल्म पर काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है, और मैं एक्साइटेड हूं कि इसे इतने बड़े लेवल पर मान्यता मिल सकती है. जया का किरदार निभाना एक सपना रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म है. ऑस्कर नामांकन के लिए सोचना अद्भुत है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि सिलेक्शन में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में शामिल होंगी, और मैं इस मौके के लिए वास्तव में आभारी हूं. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि आगे क्या होता है. जैसे-जैसे भारतीय फ़िल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही है, वैसे-वैसे लापता लेडीज़ अलग नज़र आ रही है, जो कॉमेडी और दिल को छूने वाली एक ऐसी कहानी में पिरो रही है जो विश्व लेवल पर गूंज रही है. इस वजह से, मूवी के अंतिम नॉमिनेशन में जगह बनाने की प्रबल संभावना है, जो साबित करता है कि हमारी कहानियां बॉर्डर से परे संस्कृतियों को जोड़ सकती है.

‘लापता लेडीज़’ में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन भी हैं. यह दो युवा नवविवाहित दुल्हनों की कहानी बताती है, जो अपने पति के घर जाने के लिए ट्रेन की सवारी के दौरान बदल जाती है. यह फिल्म 8 सितंबर 2023 को 48वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में दिखाई गई और 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.

फिल्म का डायरेक्शन किरण राव ने किया है और राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है.

एससीएच/जीकेटी