मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम से अयोध्या तक चलनी चाहिए वंदे भारत ट्रेन : नीरज कुमार

पटना, 23 सितंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तारीफ की, साथ ही सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और वंदे भारत ट्रेन की मांग की.

सीएम के पत्र पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रत‍िक्रिया देते हुए कहा,“ पुनौरा धाम माता सीता की स्थली है. प्रभु श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर बना है. पुनौरा धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री फंड से 75 करोड़ रुपये दिए हैं. जगत जननी मां सीता के नाम पर बसा सीतामढ़ी रेल मार्ग से भी ढंग से जुड़ा नहीं है. मुख्यमंत्री को विकास की चिंता होना स्वाभाविक है. सीता-राम कहा जाता है. सीता के साथ राम का नाम लिया जाता है. पुनौरा धाम से अयोध्या के बीच अगर वंदे भारत ट्रेन चलेगी, तो लोग दोनों का स्मरण कर पाएंगे और दोनों स्‍थानों की भव्यता बढ़ेगी. अयोध्या से पुनौरा धाम तक ट्रेन चलने से बिहार का विकास भी होगा.”

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और वंदे भारत ट्रेन की मांग की है. उन्होंने चि‍ट्ठी में निर्माणाधीन जानकी मंदिर के विकास की ओर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने इस पवित्र स्थल के लिए रेल और सड़क संपर्क के काम में तेजी लाने के लिए पीएम मोदी से आग्रह किया. अपने पत्र में सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को यूपी के अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण और पवित्र अयोध्या नगरी के विकास के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने बिहार के सीतामढ़ी स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम और इसके महत्व से उन्हें अवगत कराते हुए, मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तार की जानकारी भी दी.

पीएसएम/