शेयर बाजार ने खुलते ही बनाया नया रिकॉर्ड, ऑटो शेयरों में तेजी

नई दिल्ली, 23 सितंबर . भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड हाई पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 84,843 और 25,903 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.

सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 243 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,787 और निफ्टी 101 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,901 पर था. शुरुआती सत्र में बाजार का रुझान भी सकारात्मक था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1654 शेयर हरे निशान में और 580 शेयर लाल निशान में थे. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 244 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,453 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 135 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,467 पर था.

एनएसई पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. केवल प्राइवेट बैंक इंडेक्स में ही लाल निशान में कारोबार हो रहा था.

डिस्काउंट ब्रोकर स्टॉककार्ट के मुताबिक, तेजी से खुलने के बाद निफ्टी के लिए 25,400 और 25,200 एक अहम सपोर्ट है. 25,800 एक रुकावट का स्तर है. ट्रेंड बुलिश बना हुआ है. आने वाले दिनों में निफ्टी 26,000 और 26,400 को भी छू सकता है.

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, भारती एयरटेल, एसबीआई, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले, टाटा मोटर्स , बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे. आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. शंघाई, हांगकांग और सोल में तेजी है, जबकि जकार्ता और बैंकॉक में गिरावट है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले जुले बंद हुए थे.

एबीएस/एफजेड